हेलो फ्रेंड्स आज में आपके लिए लेके आ रहा हूँ।आसुस के नए फ़ोन ZENFONE MAX PRO M2 के बारे में ।मुझे उम्मीद है आपको रिव्यु पसंद आएगा।
तो चलिए शुरू करते है जानते है इसके सभी features के बारे में ।

DISPLAY
तो इसमें आपको मिलेगी 6.26 इंच full hd+ स्क्रीन जिसका रेसोलुशन 1080×2280 जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है ।इसमे आपको नौच मिलती है। इसको आप आसानी से यूज़ कर सकते हो।और इसमें आपको स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए GORRILLA GLASS 6 मिलता है जो कि काफी सॉलिड होता है जो कि फ़ोन की स्क्रीन को टूटने से बचाता है।
HARDWARE
तो बात करते है इसमें कौन सा चिपसेट मिलता है । तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन का 660 AIE चिपसेट मिलता है जो कि एक octacore प्रोसेसर है।जो कि काफी पावरफुल माना जाता है।इसके साथ आप आसानी से मल्टीटास्किंग ओर गेम्स खेल सकते है।इसमें pubg गेम Hd में चल सकती है।और इसकी डिसप्ले काफी बड़ी है जिससे आपका गेमिंग एक्सपेरिंस काफी अच्छा रहेगा। इसके साथ साथ आपको इसमे kyro260 cpu एंड andreno का 512 gpu मिलता है।जो कि आपके गेमिंग एक्सपेरिंस को ओर अछा बनाता है।यह stock android 8.1 पर चलता है इसमे आपको कोई फालतू APPS नही मिलेगी ।इसमे आप PURE ANDROID का लुफ्त उठा पाएंगे।
CAMERA
इसमे आपको 12mp+5mp ड्यूल रियल कैमरा मिलता है। 12mp कैमरा सोनी का imx486 सेंसर aperature 1.8 और 1.25 um पिक्सेल साइज मिल जाता है जो काफी अच्छी फ़ोटो खींचने में आपकी मदद करेगा। जो 5mp है यह आपको पोर्ट्रेट मोड और डेप्थ सेंसिंग देता है। इसके साथ आपको led फ़्लैश मिल जाती है। अब बात करते है। फ्रंट कैमरे की जो कि 13mp aperature 2.0 के साथ आता है जो कि आपको एक अच्छी सेल्फी देता है।फ्रंट में आपको led फ़्लैश नही मिलेगी लेकिन led softlight फ़्लैश मिल जाएगी।
AUDIO
ऑडियो स्पीकर की बात करते है तो इसमें आपको आसुस के ज़ेनफोन मैक्स प्रो म1 की तरह ही 5 मैगनेट लाउडस्पीकर nxp smartamp मिल जाता है जो काफी अच्छा और लाउड साउंड आपको उपलब्ध कराता है
CONNECTIVITY
इसमे आपको ज़ेनफोन मैक्स प्रो म1 की तरह एक डेडिकेटेड स्लॉट मिलता है जिसमे आप एक साथ दो 4G सिम्स के एक मिक्रोसड कार्ड भी यूज़ कर सकते है।इसमे एक साथ दोनो सिम्स 4G VOLTE को सपोर्ट करती है।
SECURITY
इसमे आपको फिंगरप्रिंट और FACELOCK मिलता है जो कि बहुत ही अच्छी तरह काम करता है। क्योंकि इसमे SD660 चिपसेट लगा हुआ है।
BODY
इसमे आपको GLASS बॉडी देखने को मिलती है जो अपने WAVE डिज़ाइन के साथ आती है जो काफी अच्छी दिखती है और इसको को एक प्रीमियम लुक देती है। साथ मे इसमे GORILLA GLASS 6 का प्रोटेक्शन मिलता है जो काफी अच्छी बात है।
BATTERY
इसमे आपको आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो म1 की तरह 5000 mah की एक बड़ी बैटरी मिलती है जो आपको 2 दिन तक बैकअप प्रदान करती है। लेकिन इसमें आपको 10w फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। जो ज़ेनफोन मैक्स प्रो म1 में नही मिलती थी। जो एक बहुत ही अच्छी बात है।
VARIANT
इसमे आपको तीन वैरिएंट देखने को मिलेंगे।
3gb + 32gb = 9,999
4gb + 64gb = 11,999
6gb + 64gb = 13,999
और इसमे आपको दो colour देखने को मिलेंगे एक titanium colour एंड एक blue colour में जो कि wave डिज़ाइन के साथ आते है।
My opnion
यह फ़ोन आपको इस रेंज में काफी satisfy करेगा । क्योंकि इसमें sd660 चिपसेट मिलता है और एक बड़ी बैटरी साथ मे फ़ास्ट चार्जिंग भी इस हिसाब से यह फ़ोन काफी बेटर ऑप्शन है मिड रेंज में।
अगर आपको यह रिव्यु अच्छा लगा हो तो इसको शेयर कीजिये और मुझे फॉलो कीजिये नए रेविएव्स के लिए।
Published by Urtechworld
Hey, I am rohit and I love to share tech related information. If you also like technology then follow and support me.
View all posts by Urtechworld