Who will be the new king of seven kingdom

तो आज हम बात करने वाले है।सबसे फेमस टीव शो game of thrones की जैसा कि आप सब जानते है।अब game of thrones का लास्ट सीजन का लास्ट एपिसोड बचा है।अब बस यह देखना बाकी रहे गया है।कौन आयरन थ्रोन पर बैठेगा।तो कुछ थ्योरी है।जैसे कि हमने एपिसोड 5 में देखा की किंग्स लैंडिंग को डानेंरिअस ने जला दिया है जिसकी बजह से वहां के सभी इन्नोसेंट लोग मारे गए।यह सब देखने के बाद लोगों ने डानेंरिअस को मेड क्वीन नाम दिया है।और यह सब जॉन को भी अच्छा नही लगा।उसको समझ मे नही आया कि डेनी ने ऐसा क्यों किया।इस घटना के बाद डेनी का क्वीन बनना तो नामुमकिन से लगता है।तो वो तो अब आयरन थ्रोन पर नही बैठेगी।और जॉन ने तो पहले ही कहे रखा है कि वो किंग नही बनना चाहता।तो अब बात आती है।कि बनेगा नया किंग।तो इसमें सबसे पहला नाम आता है।सेनसा का जो एक स्टार्क है।दूसरा आता है ब्रान का यह भी एक स्टार्क है।अब आता है नाम आर्य स्टार्क का क्योंकि आर्य स्टार्क ने पिछले एपिसोड में नाइट किंग को मारा है।जिससे उसकी इमेज अछि बनी हुई है।तो यह थे मेरे ओपिनियन आने वाले एपिसोड के बारे में ।मुझे उम्मीद है। कि आपको यह पसंद आया होगा ।आप इसको शेयर भी कर सकते है।धन्यवाद

Leave a comment