What is problem of Mamta Banerjee

हेलो दोस्तों आज मै बात करने जा रहा हूँ ममता बनर्जी के बारे में जिन्होंने हाल में एक ऐसा कार्य किया है जिसकी बजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है।यह बात है। एक छोटे से meme की जो किया ममता बनर्जी के ऊपर बनाया गया थायह वो meme है जिसकी बजह से Priyanka Sharma नाम की एक बीजेपी कार्यकर्ता को जेल जाना पड़ा। इस meme को शेयर करने के बाद ही प्रियंका शर्मा को अरेस्ट कर लिया गया। ममता बनर्जी के कहने पर उनको 5 दिन जेल में रखा गया जब यह केस सुप्रीम कोर्ट में गया । तो सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को 15 मई को बैल दे दी ।मै यह कहना चाहता हूँ कि क्या इतनी सी बात पर कोई किसी को जेल भिजवा सकता है यह कहाँ का इंसाफ है।फिर लोगों की आज़ादी कहाँ गयी। कहाँ गया freedom of expresion का कानून । क्या यह कानून सिर्फ liberals और फेक feministo के लिए रहे गया है। अब मै भी कुछ meme शेयर करूंगा हो सकता है।मुझे भी पकड़ लिया जाए।अगर यह आपको पसंद आया हो तो इसको शेयर कीजिये अपने फ्रेंड्स औऱ फैमिली के साथ।

Leave a comment