हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करने वाले हे Asus के zenfone max pro m1 smartphone के बारे में
आज में बताने वाला हूँ इस को 2019 मेंं लेना सही होगा या नहीं !
तो बात करते इसकी specification के बारे में !
Display
तो इसमें आपको Full hd + Display Screen Resolution 2160×1080 मिलता है
इसकी बॉडी रेश्यो है 1500:1
हम बात करेंगे इसके
HARDWARE
तो सबसे पहले यह जानते है इसमे अपको कोनसा processed मिलता है
इसके अंदर आपको Snapdragon 636 processer मिलता है जो कि एक OCTACORE PROCESSER है साथ मे आपको इसमे KYRO 260 CPU मिलता है और इसमें ADRENO GRAPHICS 509 GPU मिलता है ।
इसमे ANDROID VERSION 8.1 OREO मिलता है और यह पूरे ANDROID STOCK पे चलता है ।
CAMERA
अब बात करते है camera की तो इसमें आपको REAR CAMERA में 16mp+5mp camera with flash मिलता है इसका 16mp lens main camera है जो 5mp वो DEPTH MODE के लिए होता है ।
इससे आप 4k video recording भी कर सकते है ।
इसका FRONT CAMERA 16MP का है जो कि selfie लेने के काम आता है । फ्रंट कैमरे से आप एक अछि सेल्फी खींच सकते हो।
BATTERY
तो इसमें आपको 5000mah की एक बड़ी बैटरी मिलती है जो कि 2 दिन तक आराम से चल जाती है ।
इसके अंदर आपको FAST CHARGING का सपोर्ट नही मिलेगा ।
CONNECTIVITY

इसमे दोनो स्लॉट 4g volte को सपोर्ट करते है आप एक साथ दोनो 4g Sims को उसे use कर सकते है ।
इसमे आपको dedicated slots देखने को मिलते है जिसका मतलब यह होता है कि एक साथ दो सिम्स के साथ एक SD कार्ड भी लगा सकते हो।
SECURITY
इसमे आपको फिंगरप्रिंट ओर फेस लॉक मिलता है जो कि काफी फ़ास्ट काम करता है ।
AUDIO SPEAKERS
इसमे आपको कंपनी की तरफ से NXP SMART AMP मिलता है जो कि काफी लाउड स्पीकर है ।
तो अब बात करते है इसके कितने वैरिएंट है
3gb+32gb
4gb+64gb
6gb+64gb
तो अब मैं अपना एक्सपेरिंस बताऊंगा इस फ़ोन के बारे में ।
में इस फ़ोन को पिछले 6 महीने से इस्तेमाल कर रहा हूँ और मेरा एक्सपेरिंस इस फ़ोन के साथ काफी अच्छा रहा है और एक खाश बात है कि इसमे time to time update मिलते रहते है इसमें अभी लास्ट अपडेट एंड्राइड वर्शन का आया था ।अब यह फ़ोन android pie पे चल रहा है ।
आपको मेरा यह रिव्यु कैसा लगा कमेंट करके बताएं।